ICMR on Corona Vaccine: यह वीडियो जीबी पंत अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता द्वारा किए गए एक अहम अध्ययन पर आधारित है। इस रिसर्च में 1,600 हार्ट अटैक मरीजों का विश्लेषण किया गया, जिनमें कुछ ने कोविड वैक्सीन लगवाई थी और कुछ ने नहीं। अध्ययन में पाया गया कि जिन्होंने वैक्सीन ली थी, उनमें न केवल हार्ट अटैक के बाद मृत्यु का खतरा कम हुआ, बल्कि सभी कारणों से मृत्यु और अचानक मृत्यु की संभावना भी काफी कम पाई गई। यह सुरक्षा प्रभाव वैक्सीन लगने के 30 दिन से लेकर 6 महीने तक देखा गया। खास बात यह है कि कोवैक्सिन और कोविशील्ड, दोनों वैक्सीन में समान लाभ दिखे। यह सिर्फ एक निजी अध्ययन नहीं है, बल्कि ICMR ने भी इसकी पुष्टि की है। जानिए इस अध्ययन के सभी अहम पहलुओं को विस्तार से इस वीडियो में। वैक्सीन है सुरक्षात्मक और पूरी तरह सुरक्षित। <br /> <br />#Corona #icmroncoronavaccine #cardiacarrest #coronavaccine #shefalijariwala<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.110~